Home / Sports / वर्ष 2027 तक भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच बने खालिद जमील

वर्ष 2027 तक भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच बने खालिद जमील

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को खालिद जमील को भारतीय सीनियर पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। जमील का कार्यकाल दो साल का होगा। जिसमें एक और वर्ष के लिए विस्तार का विकल्प भी शामिल है।
जमील पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम के साथ काम करेंगे और 15 अगस्त को बेंगलुरु के द्रविड़-पादुकोण सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में अपना पहला प्रशिक्षण शिविर शुरू करेंगे। संभावित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी। उनका पहला टूर्नामेंट नेशंस कप होगा, जहां भारत ग्रुप बी में मेज़बान ताजिकिस्तान (29 अगस्त), ईरान (1 सितंबर) और अफ़ग़ानिस्तान (4 सितंबर) से भिड़ेगा। अक्टूबर में, ब्लू टाइगर्स सिंगापुर के खिलाफ दो महत्वपूर्ण एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर (9 और 14 अक्टूबर) खेलेंगे।
अपनी नियुक्ति पर जमील, जो 2012 में सावियो मेडेइरा के बाद यह भूमिका निभाने वाले पहले भारतीय हैं, ने कहा, “मुझे हमारी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने का दायित्व मिलने पर बहुत गर्व है। वर्षों से भारतीय खिलाड़ियों के साथ मेरे अनुभव ने मुझे उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी है, जो हमारी तैयारियों का मार्गदर्शन करेगी।”
48 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जमशेदपुर एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, आइजोल एफसी, ईस्ट बंगाल एफसी, मोहन बागान एसी और मुंबई एफसी सहित कई आई-लीग और आईएसएल क्लबों का प्रबंधन किया है। उन्होंने 2016-17 में आइजोल एफसी को आई-लीग खिताब दिलाया था।
15 मैच खेल चुके पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय मिड फ़ील्डर जमील ने 1997 के सैफ चैंपियनशिप में पदार्पण किया और 2002 फीफा विश्व कप क्वालीफायर और 2001 मर्डेका टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे। क्लब स्तर पर, उन्होंने नेशनल फुटबॉल लीग, दो फेडरेशन कप और महिंद्रा यूनाइटेड के साथ दो आईएफए शील्ड जीते।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, जापान को 3-2 से हराया

राजगीर। बिहार के राजगीर स्थित राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय पुरुष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *