Home / Sports / भारत में होगा फिडे वर्ल्ड कप 2025, अक्टूबर-नवंबर में होंगे मुकाबले

भारत में होगा फिडे वर्ल्ड कप 2025, अक्टूबर-नवंबर में होंगे मुकाबले

नई दिल्ली। भारत इस साल फाइडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करेगा। यह प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल की घोषणा फिडे ने “जल्द” करने की बात कही है। इस विश्व कप में 206 खिलाड़ी खिताब और 2026 फाइडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह के लिए भिड़ेंगे। इससे पहले भारत ने 2002 में हैदराबाद में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, जिसमें विश्वनाथन आनंद ने खिताब जीता था।

टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर राउंड में हारने वाला खिलाड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा।

फिडे के अनुसार, “2021 से टूर्नामेंट सिंगल-एलिमिनेशन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें प्रत्येक राउंड तीन दिन का होता है—पहले दो दिन दो क्लासिकल गेम और तीसरे दिन टाई-ब्रेक मुकाबले खेले जाते हैं, यदि ज़रूरत हो।”

वर्ल्ड कप 2025 के टॉप-3 खिलाड़ी सीधे 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे, जो विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर को तय करता है। इस टूर्नामेंट में भारत के डी. गुकेश (वर्तमान विश्व चैंपियन), आर. प्रज्ञानानंद (2023 वर्ल्ड कप रनर-अप) और अर्जुन एरिगैसी (वर्तमान में विश्व रैंकिंग में नंबर 5) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन भी खेलेंगे।

भारत हाल के वर्षों में कई बड़े शतरंज टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है, जिनमें 2022 शतरंज ओलंपियाड, टाटा स्टील चेस इंडिया, 2024 वर्ल्ड जूनियर अंडर-20 चैंपियनशिप, और फिडे विमेंस ग्रां प्री का 5वां चरण शामिल है।

फिडे के सीईओ एमिल सुतोव्स्की ने कहा, “हम भारत में फिडे वर्ल्ड कप 2025 लेकर आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारत में शतरंज के प्रति लोगों की गहरी दिलचस्पी और समर्थन हमेशा सराहनीय रहा है। हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा, चाहे वो मैदान में हो या ऑनलाइन।”

टूर्नामेंट के पहले राउंड में शीर्ष 50 खिलाड़ियों को बाय मिलेगा, जबकि रैंकिंग 51 से 206 तक के खिलाड़ी पहले दौर में आमने-सामने होंगे। मुकाबलों के लिए जोड़ी बनाते समय टॉप हाफ बनाम रिवर्स्ड लोअर हाफ का सिद्धांत अपनाया जाएगा।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) का ऐतिहासिक 20वां संस्करण इस साल 12 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *