लखनऊ, राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 सितम्बर के बीच होगा। डा. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर, अयोध्या में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए सभी मंडलों की तैयारी शुरू हो गयी है।
लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि लखनऊ के जिला स्तरीय खिलाड़ियों के चयन के लिए छह सितम्बर दिन बुधवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतियोगिता होगी। वहीं मंडल स्तरीय चयन की प्रक्रिया के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में ही आठ सितम्बर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता के बाद राज्यस्तरीय खेल के लिए टीमों का गठन किया जाएगा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
