लखनऊ, प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता बरेली में 11 मार्च से 18 मार्च के बीच होगा। इसके लिए जिला व मंडल स्तर पर टीम चयन के लिए तैयारी शुरू हो गयी है। लखनऊ के चौक स्टेडियम में जिला व मंडल स्तर पर चयन प्रक्रिया 10 मार्च को 10 बजे से शुरू होगी। वहीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता 10 मार्च से झांसी में होनी है। इसके लिए जिला व मंडल स्तरीय टीम का चयन क्रमश: तीन मार्च और चार मार्च को 11 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि हाकी चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाली खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक मार्च 2007 के बाद होनी चाहिए। जन्मतिथि प्रमाणपत्र की मूल प्रति साथ में लाना अनिवार्य है। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वहीं फुटबाल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2008 से 31 दिसम्बर 2009 के बीच होनी चाहिए।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
