नई दिल्ली,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बधाई दी है।
39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके उन्हें यादगार विदाई दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच खत्म होते ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने भी उन्हें बधाई दी है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बधाई देते हुए अपने बयान में कहा कि झूलन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के साथ एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने गर्व के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की विशिष्ट सेवा की। वह भारत के गेंदबाजी आक्रमण की लीडर थीं और आने वाली खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी। खेल में उनका योगदान यादगार रहा। मैदान पर जहां उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति की कमी खलेगी, उनकी उपलब्धियां आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का काम करती रहेंगी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि झूलन गोस्वामी इस खेल को खेलने वाली महान खिलाड़ियों में एक हैं। उन्होंने अपने असाधारण गेंदबाजी कौशल के साथ, कई वर्षों तक भारत के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और यह आने वाले युवा क्रिकेटरों के लिए एक बेंचमार्क बना रहेगा। जो उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। जैसे कि अब वह एक नई यात्रा शुरू कर रही है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
अपने शानदार करियर में झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट टीम को कई यादगार पल दिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट मैच, 204 एकदिवसीय और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 44, एकदिवसीय में 255 तथा टी-20 में 56 विकेट अपने नाम किए।
साभार-हिस