भुवनेश्वर. भारतीय राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा ने आज संन्यास की घोषणा की है. लकड़ा उस भारतीय पक्ष के प्रमुख सदस्य थे, जिसने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. लकड़ा ने भारत के लिए 201 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस अवसर पर हॉकी इंडियन ने लकड़ा को महान रक्षक बताया था.
हॉकी इंडिया ने ट्वीट किया है कि एक ठोस डिफेंडर और सबसे प्रभावशाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के आंकड़ों में से एक तथा ओडिशा के स्टार ने भारतीय राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा की है. हैप्पी रिटायरमेंट, बीरेंद्र लाकड़ा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
