नई दिल्ली, यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। आज शाम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले से पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “हैदराबाद के एक खिलाड़ी, टी नटराजन का कोविड -19 टेस्ट सकारात्मक आया है, उन्होंने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है। वह वर्तमान में स्पर्शोन्मुख है।”
दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच का भाग्य अब शेष टीम की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेड़कर और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन को नटराजन के करीबी संपर्क के रूप में नामित किया गया है और उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले मई में, आईपीएल के 14वें सीजन को तब निलंबित कर दिया गया था जब चार क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लगभग चार महीने के अंतराल के बाद, दोबारा शुरू हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी।
साभार-हिस