केन्या, भारतीय एथलीट शैली सिंह ने शुक्रवार को नैरोबी में चल रही विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैम्पियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शैली ने ग्रुप बी में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करते हुए तीसरे प्रयास में 6.40 मीटर की छलांग लगाई। भारतीय एथलीट ने महिलाओं की लंबी कूद योग्यता में शीर्ष स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को पहले और दूसरे प्रयास में शैली ने क्रमश: 6.34 मीटर और 5.98 मीटर की छलांग लगाई थी। स्वचालित योग्यता चिह्न 6.35 मीटर था। इससे पहले दिन में, एथलीट नंदिनी अगासरा ने 100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इवेंट में 14.18 सेकेंड का समय निकालने वाली नंदिनी शुक्रवार को बाद में (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 35 मिनट) सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।
साभार – हिस
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/cropped-IAT-512x330.jpg)