पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए एक ग्रीन जोन स्थापित किया जायेगा, क्योंकि रथयात्रा के सुचारू संचालन के लिए शहर भर में निषेधाज्ञा लागू है. यह जानकारी एसपी कंवर विशाल सिंह ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि रथयात्रा के दौरान लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए बड़दांड से जुड़ी सभी सड़कों को सील कर दिया जाएगा. गुंडिचा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. गौरतलब है कि कोविद-19 महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं को रथयात्रा में शामिल होने पर पावंदी लगायी गयी है. इसलिए बड़डांड को जोड़ने वाली सभी रास्तों पर सुरक्षा कड़ी की जायेगी. इस दौरान पूरे पुरी शहर में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जायेगी. शहर के सभी तीन प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया जाएगा और रथयात्रा खत्म होने तक रेलवे सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …