Home / Odisha / खेल को बढ़ावा देने पर जोर दें शैक्षणिक संस्थान, कीट से लें सीख – विजय खंडेलवाल

खेल को बढ़ावा देने पर जोर दें शैक्षणिक संस्थान, कीट से लें सीख – विजय खंडेलवाल

  • खेल को पेशवेर कोर्स का दर्जा देने की मांग

  • ओडिशा बेसबाल संघ के अध्यक्ष ने दुती चांद को दी शुभकामनाएं

  • कहा- ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रौशन करेगी ओडिशा की बेटी

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

ओडिशा बेसबाल संघ के अध्यक्ष, समाजसेवी और उद्योगपति डाक्टर विजय खंडेलवाल ने आज राज्य समेत देश के भी सभी शैक्षणिक संस्थानों से आह्वान किया कि वे खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दें. उन्होंने कहा कि शिक्षा की तरह ही खेल को महत्व दिये जाने की जरूरत है. आज खेल भी एक पेशे के रूप में ऊभर रहा है. पेशेवर खिलाड़ी न सिर्फ देश का नाम रौशन करते हैं, अपितु वह शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सबल होते हैं. एक प्रतिभावान खिलाड़ी विभिन्न प्रकार से देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी अपनी भूमिका निर्वहन करता है. इसलिए समय आ गया है कि खेल को भी एक पेशेवर कोर्स का दर्जा दिया जाये. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों को कीट-कीस विश्वविद्यालय से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने वाला है. इसमें भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्विद्यालय के कुल चार प्रतिनिधि, उड़नपरी दुती चांद, सीए भवानी देवी, शिवपाल सिंह और कीम्स के मेडिसिन डॉक्टर डॉ सुदीप सतपथी शामिल हो रहे हैं. ओडिशा से चार प्रतिनिधियों के शामिल होने पर खुशी का इजहार करते हुए डाक्ट विजय खंडेलवाल ने कहा कि इसके लिए तो मैं सबसे पहले कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद डा. अच्युत सामंत को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने लगभग 30 सालों के त्याग तथा कठोर परिश्रम से अपने युवाओं को इस योग्य बनाया कि वे आज ओलंपिक में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा की बेटी दुती चांद पर पूरे राज्यवासी को गर्व है. दुती चांद की लगातार दूसरी बार ओलंपिक में सलेक्शन होना, न सिर्फ राज्य के लिए अपितु देश के लिए गर्व की बात है. देश की सभी बेटियों के लिए गर्व की बात है, जिसका प्रतिनिधत्व दुती चांद कर रही है. उल्लेखनीय है कि दुती चांद ने अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के लिए महिला समूह की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. अर्जुन पुरस्कार विजेता ने अपने ही व्यक्तिगत रिकार्ड के कीर्तिमान में नई ऊंचाई प्राप्तकर 11.17 के समय के साथ 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है. यही नहीं, दुती चांद द्वारा 2018 एशियाई खेलों में दो-दो रजत पदक जीतना भी एक अनूठी कामयाबी है. दुती चांद ओलंपिक में दो बार भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं. डाक्टर विजय खंडेलवाल ने अपनी शुभकामनाएं दे हुए उम्मीद जतायी कि उड़नपरी दुती चांद ओलंपिक पदक जीत कर देश का नाम रौशन करेगी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *