-
समाज के प्रति सहयोग देने के लिए विजय खंडेलवाल ने जताया आभार
कटक. कटक के पूर्व विधायक तथा बीजू जनता दल के जिलाध्यक्ष देवाशीष समानतराय को कटक की विभिन्न समाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया तथा समाज के प्रति उनके और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सहयोग के प्रति आभार जताया. इस दौरान देवाशीष सामंतराय और सम्पत्ति मोड़ा को बीजू जनता दल में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. आज मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा, तेरापंथ युवक परिषद कटक, मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कटक, गीता ज्ञान मंदिर, अग्रवाल महिला सम्मेलन, नंद गांव वृद्ध गौसेवा आश्रम, अग्रवाल युवा सम्मेलन, लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल, लायंस क्लब आफ़ कटक वेलवेट इत्यादि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने देवाशीष सामंतराय एवं सम्पत्ति मोड़ा को सम्मानित किया. साथ ही मारवाड़ी समाज की बेटी सम्पत्ति मोड़ा को पार्टी में सम्मानजनक पद देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
इस दौरान मारवाड़ी समाज कटक के पूर्व अध्यक्ष विजय खण्डेलवाल ने कहा देवाशीष सामंतराय ने हमेशा कटक के हर समुदाय एवं हर वर्ग का ध्यान रखते हुए सदैव सहयोग का हाथ बढ़ाया है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी हमेशा राज्य की सभी जनता को अपना परिवार मानते हैं. उनका स्नेह के प्रति हम सभी अपने समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हैं. इस मौके पर 21 नंबर वार्ड के बीजू जनता दल के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने भी वार्ड की तरफ से देवाशीष सामंतराय एवं सम्पत्ति मोड़ा को सम्मानित किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


