-
सात से 17 जुलाई तक विरोध प्रदर्शन का रूपरेखा जारी
भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ईंधन की कीमतों में वृद्धि और अन्य मुद्दों के खिलाफ सात से 17 जुलाई तक राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी पार्टी अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि पार्टी सात जुलाई को हर प्रखंड मुख्यालय में, नौ जुलाई को जिला मुख्यालय और 14 जुलाई को राजधानी भुवनेश्वर में धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी 17 जुलाई को हर पेट्रोल पंप के सामने उपभोक्ताओं का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. इसके बाद ओपीसीसी ईंधन की कीमतों में कटौती के लिए एक ज्ञापन भी सौंपेगी. पार्टी ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं से 15 जुलाई को ईंधन खरीद का बहिष्कार कर आंदोलन में सहयोग करने का भी अनुरोध किया है.