भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 42 रोगियों की मौत हो गयी है. खुर्दा, कटक, झारसुगुड़ा और पुरी जिले में सर्वाधिक चार-चार रोगियों की मौत हुई है. विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान इन 42 रोगियों की मौत हुई है.
यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 31 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. बरगड़ जिले में तीन महिला रोगियों की मौत हुई है. इनमें एक 60 वर्षीय, 61 वर्षीय और 65 वर्षीय महिलाएं शामिल है. बलांगीर जिले में एक 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो दमा से भी पीड़ित थी.
खुर्दा जिले में चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें तीन भुवनेश्वर के हैं. भुवनेश्वर की एक 32 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो फैलोट के टेट्रालॉजी से भी पीड़ित थी. राजधानी में एक 38 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो किडनी की पुरानी बीमारी से भी पीड़ित थी. यहां एक 77 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी.
कटक जिले में चार कोरोना रोगियों की मौत हुई है. यहां मरने वाली एक 64 वर्षीय महिला मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. तीन 48, 60 व 83 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. देवगढ़ जिले में एक 57 वर्षीय महिला तथा गंजाम जिले में दो कोरोना पुरुष रोगी की मौत हुई है. इनमें एक 60 वर्षीय पुरुष तथा एक 42 वर्षीय पुरुष था.
जगतसिंहपुर जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है. यहां एक 78 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. जगतसिंहपुर जिले एक 55 वर्षीय महिला तथा एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरुष मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.
झारसुगुड़ा जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, एक 55 वर्षीय पुरुष, एक 54 वर्षीय पुरुष तथा एक 99 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
कलाहांडी जिले में एक 40 वर्षीय महिला, जो डायबिटिक नेफ्रोपैथी से भी पीड़ित थी, एक 45 वर्षीय पुरुष तथा एक 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
केंद्रापड़ा जिले में एक 44 वर्षीय पुरुष तथा केंदुझर जिले में एक 43 वर्षीय व एक 23 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
खुर्दा जिले में एक 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
मालकानगिरि जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था तथा एक 59 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप, संधिशोथ और मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था, की मौत कोरोना के कारण हो गयी है.
नुआपड़ा जिले की 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है. पुरी जिले में चार रोगियों की मौत हुई है. इनमें 30 वर्षीय पुरुष, एक 35 वर्षीय महिला, एक 68 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलेटस से भी पीड़ित था, तथा एक 33 वर्षीय पुरुष शामिल है.
रायगड़ा जिले में तीन रोगियों की मौत ही है, जिसमें एक 28, 49 तथा 68 वर्षीय पुरुष शामिल थे. 68 वर्षीय पुरुष सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट से भी पीड़ित था तथा एक 49 वर्षीय पुरुष उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.
संबलपुर जिले में एक 48 वर्षीय महिला तथा सुंदरगढ़ जिले में 49 वर्षीय पुरुष व एक 50 वर्षीय महिला, जो हाइपोक्सिया से भी पीड़ित थी, की मौत कोरोना के कारण हुई है.