भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बुजुर्ग भिखारियों के लिए एक पुनर्वास केंद्र को शुरू किया गया है. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि बीएमसी ने छुड़ाए गए बुजुर्ग भिखारियों के लिए रंगबाजार, टंकापाणी रोड पर एक पुनर्वास केंद्र एकाम्रनिलाय शुरू किया है. यहां पुनर्वास केंद्र में अधिकतम 100 लोगों के रहने की व्यवस्था है.
Check Also
सुशासन दिवस पर रघुवर दास की कार्यशैली चर्चे में
गांवों में जनता के बीच पहुंचना और सभी से मिलने की सहजता ने छाप छोड़ी …