Sat. Apr 19th, 2025

सम्‍बलपुर : महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड(एमसीएल) के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री पी के सिन्‍हा ने आज एमसीएल मुख्‍यालय में सोलर रूफटॉप व रैन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ एक एनेक्‍स भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी । सस्टेनेबल एनेक्स-बिल्डिंग, जो मौजूदा मुख्यालय भवन का एक अतिरिक्‍त हिस्सा होगा, का 25.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा।

यह परियोजना माह अक्टूबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद किया जाता है । उक्‍त्‍ भवन में लगभग 207 अफिसियल रहेंगे ।

भूमि पूजन व परम्परागत विधि विधान के साथ उक्‍त भवन का आधारशिला रखी गयी । इस कार्यक्रम में एमसीएल के श्री ओ पी सिंह, निदेशक (तकनीकी/ संचालन), श्री के आर वासुदेवन, निदेशक (वित्त), श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) और श्री बबन सिंह, निदेशक (तकनीकी / परियोजनाएं और योजना) और श्री पी के पटेल, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी आदि ने उपस्थित होकर परिसर में वृक्षारोपण किया ।

Share this news