भुवनेश्वर/कटक. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज सुबह लोग भक्तिभाव में कोरोना महामारी की गंभीरता को दरकिनार करते हुए जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान उन्हें न तो सामाजिक नियमों का पालन किया, अपितु कई बिना मास्क के भी दिखे.
बट-सावित्री पूजा को लेकर आज सुबह से ही राजधानी के साथ-साथ कटक के विभिन्न बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी- सब्जियों के साथ-साथ फलों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली. राजधानी भुवनेश्वर में यूनिट-1, झारपड़ा, कल्पना चौक, रसूलगढ़ तथा इन्द्रधनु मार्केट समेत विभिन्न बाजार-हाटों में सुबह-सुबह फलों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ पड़ी. इस दौरान कोरोना निमयों की जमकर धज्जियां उड़ीं. कई बाजारों के पास पुलिस स्टेशन होने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक रही.
इसी तरह कटक के चौधरीबाजार, बक्सीबाजार, छत्रबाजार फल मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. आज फलों की मांग को देखते हुए कीमत आसमान पर चढ़ा हुआ था. सेव की कीमत 300 रुपये तक प्रति किलोग्राम बिका. अनार 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका. इसी तरह से संतरा, मौमसी, लीची व अन्य फलों के दामों में भी तेजी देखने को मिली.
कहीं नहीं दिखी पुलिस व्यवस्था
लाकडाउन होने के बावजूद आज अधिकांश बाजारों के पास पुलिस की सक्रियता नहीं दिखी. लोगों पर भक्तिभाव इतना हावी था कि खरीदारी के दौरान उन्होंने कोरोना नियमों के पालन पर ध्यान नहीं दिया, जबकि ओडिशा में राजधानी भुवनेश्वर और कटक शहर कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर राज्य में शीर्ष पर कायम हैं. राजधानी भुवनेश्वर में आठ जून तक कुल पाजिटिव संख्या 81570 थी, जिसमें 73965 स्वस्थ हो चुके हैं और 362 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में 7222 मामले सक्रिय हैं. भुवनेश्वर कोरोना के संक्रमण के मामले में राज्य में शीर्ष पर कायम है. दूसरे स्थान पर कटक जिला है, जहां आठ जून तक कुल पाजिटिव संख्या 67,067 थी, जिनमें से 59,877 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 189 की मौत हो चुकी है. कटक जिले में आठ जून तक 6,997 मामले सक्रिय हैं.
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 16 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 159 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 21,89,980 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.