भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6019 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये नए सकारात्मक 6019 मामलों में से संगरोध केंद्र से 3397 तथा स्थानीय संक्रमण 2622 के मामले शामिल हैं. अनुगूल जिले में 335, बालेश्वर जिले में 286, बरगढ़ जिले में 122, भद्रक जिले में 262, बलांगीर जिले में 66, बौध जिले में 79, कटक जिले में 531, देवगढ़ जिले में 24, ढेंकानाल जिले में 291, गजपति जिले में 34, गंजाम जिले में 73, जगतसिंहपुर जिले में 196, जाजपुर जिले में 406, झारसुगुड़ा जिले में 4, कलाहांडी जिले में 70, कंधमाल जिले में 76, केंद्रापड़ा जिले में 218, केंदुझर जिले में 120, खुर्दा जिले में 796, कोरापुट जिले में 142, मालकानगिरि जिले में 85, मयूरभंज जिले में 333, नवरंगपुर जिले में 151, नयागढ़ जिले में 191, नुआपड़ा जिले में 23, पुरी जिले में 324, रायगड़ा जिले में 108, संबलपुर जिले में 131, सोनपुर जिले में 65, सुंदरगढ़ जिले में 283 तथा स्टेट पूल में 157 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 8836
अब तक कुल परीक्षण 12387968
अब तक कुल पाजिटिव 831129
अब तक कुल स्वस्थ हुए 756641
अब तक कुल सक्रिय मामले 71312