भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 43 रोगियों की मौत हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवाल कल्याण विभाग ने दी है. बीते 24 घंटे में इलाज के दौरान इन रोगियों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,123 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में चार, बालेश्वर जिले में एक, बरगड़ जिले में तीन, बलांगीर जिले तीन, बौध जिले तीन, कटक जिले में चार, ढेंकानाल जिले में एक, गंजाम जिले में दो, झारसुगुड़ा जिले में चार, केंद्रापड़ा जिले में एक, खुर्दा जिले में पांच, कोरापुट जिले में एक, मयूरभंज जिले में दो, नुआपड़ा जिले में एक, पुरी जिले में दो, रायगड़ा जिले में एक, संबलपुर जिले में एक तथा सुंदरगढ़ जिले में चार रोगियों ने कोरोना से इलाज के दौरान अस्पतालों में दम तोड़ा है.
Check Also
ओडिशा में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 3,000 करोड़ से मंजूर
ओडिशा के सौर ऊर्जा उत्पादन का हब बनने की संभावना भुवनेश्वर। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास …