-
कहा- मानवीय धर्मों का पालन करते हुए सहयोग के लिए खोले रहें दोनों हाथ
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/08/bijay-khandelwal-300x252.jpeg)
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने राज्य सरकार के कोरोना नियंत्रण के प्रयास में लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का संपूर्ण पालन ही राज्य सरकार को सहयोग करना है. इसलिए हमें कोरोना नियमों का संपूर्ण पालन करना होगा. विजय खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना महामारी को हल्के में ना लें. हमारे आस-पास के कई लोग हमें छोड़कर चले गए हैं. सरकार जो गाइड लाइन जारी की है, उसका अनुपालन करें. कोरोना से बचना है तो सबसे पहले हमें पूरी तरह से सावधानी बरतनी होगी. मास्क पहने, हाथ को साबुन से धोएं, व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन करना होगा. बाजार में बहुत जरूरी होने पर ही निकलें, अन्यथा घर में रहें. जीवन से बड़ा कुछ भी नहीं है. इस महामारी को जिसने भी हल्के में लिया वह आज इस दुनिया में नहीं है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं, सरकार का साथ दें. इसके साथ ही आप पास के लोगों को भी ख्याल रहें. सहयोग का हाथ बढ़ाये रखना है. एक भारतीय होने के नाते हमें यह भी ख्याल रखाना है कि कोई भी व्यक्ति इस संकट में भूखा न रहे. मानवीय धर्मों का पालन करते हुए हमें एक-दूसरे को मदद करती रहनी होगी.