शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
युवा सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र बेताला ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में लोगों से योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि हम खुद अनुशासित होने के साथ दूसरों को भी कोविद नियमों का अनुपालन करने को लेकर जागरूक करें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ा हथियार अनुशासन है. हर व्यक्ति यदि अपने स्वयं के अनुशासन का पालन करेगा, कोविद नियमों का पालन करेगा, लोगों को अनुशासन के लिए प्रेरित करेगा, तो हम इस जंग को जीत सकते हैं. हमेशा नाव किनारे पर जाकर ही डुबने की ज्यादा संभावना हो जाती है, ठीक इसी प्रकार कोविद से जंग जीतने के पास में पहुंचकर अपनी असावधानी की वजह से न केवल हम अपने आप को असुविधा में डालते हैं, बल्कि जाने अनजाने में पूरे राष्ट्र के लिए असुविध उत्पन्न कर देते हैं. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प के साथ में खुद के स्वास्थ्य एवं समाज तथा देश के लिए हमें कड़ाई से कोविद नियम का अनुपालन करना चाहिए एवं निज पर शासन फिर अनुशासन के भाव को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए. इसी से हम इस संकट की घड़ी से स्वयं के साथ राष्ट्र को उबार सकते हैं.