भुवनेश्वर. फ्रेंड्स आफ ट्राइबल सोसाइटी भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष, रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तथा वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी से हमारा पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना योद्धाओं को अभिनंदन एवं जिन कोरोना योद्धाओं (डाक्टर, पुलिस कर्मचारी, नर्स, पत्रकार) ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हम सबके लिए अपने जीवन की आहुति दे दी है, उनके परिवार को भावभिनी श्रद्धांजलि. महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए हम सबको अभी से सतर्क रहना होगा.
अजय अग्रवाल ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें हर सम्भव कोशिश कर रही हैं. पहली लहर के बाद दूसरी लहर का पीक अब कम हो रहा है, मगर तीसरी लहर हमारे देश में ना आने पाए, इसके लिए हमें खुद सतर्क रहने के साथ ही दूसरों को जागरूक करना होगा. अजय ने कहा कि विभिन्न माध्यम से हम व्यक्तिगत तौर पर तथा अपने संस्थान के माध्यम से लोगों की विभिन्न माध्यमों से सेवा करने के साथ ही जागरूक कर रहे हैं. चाहे वह प्रशासन के माध्यम से लोगों के बीच खाद्य सामग्री आवंटन करनी हो या फिर मेडिकल सेवा मुहैया करानी हो हम इस संकट की घड़ी में सरकार एवं समाज के साथ खड़े हैं. तीसरी लहर के लिए हमें अभी से पूरी तरह से सतर्क रहना होगा. अजय अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को बिना किसी प्रकार की देरी किए टीका लगवाये और जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले. खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए तीसरी लहर से बचने के लिए हर व्यक्ति को चिंतन करना होगा. सरकार या प्रशासन हमें जो निर्देश दे रहा है हमें उसका अनुपालन करना होगा.