Home / Odisha / अस्थायी दुकानदारों के लिए पैकेज का ऐलान, 87 हजार 657 दुकानदार होंगे लाभान्वित

अस्थायी दुकानदारों के लिए पैकेज का ऐलान, 87 हजार 657 दुकानदार होंगे लाभान्वित

भुवनेश्वर. कोरोना की दूसरी लहर गम्भीर रूप धारण करने के बाद पिछली 5 मई से राज्य में लाकडाउन घोषित किया गया है. इसकी अवधि 14 दिन थी जबकि पहले से इस 1 जून एवं फिर 17 जून 5 बजे तक इस अवधि को बढ़ा दिया गया. इस प्रतिबंध के कारण अन्य व्यवसायियों की तरह अस्थाई दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कई अस्थाई दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है. ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने पैकेज की घोषणा की है.

राज्य के शहरी क्षेत्र में अस्थाई दुकानदारों के लिए यह पैकेज घोषित किया गया है. इसके लिए सरकार ने 26 करोड़ 71 हजार रुपये की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि दिए जाने की घोषणा सरकार की तरफ से की गई है. सरकार के के इस पैकेज के घोषित किए जाने से राज्य में 87 हजार 657 अस्थाई दुकानदारों को लाभ मिलेगा.

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का ग्राफ अब धीरे धीरे कम हो रहा है. कुछ दिनों से पहले 8 हजार फिर 7 हजार एवं अब 6 हजार के नीचे कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटकर आ गया है. आज प्रदेश में 5896 लोग संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र का कहना है कि अगले एक सप्ताह में राज्य में कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार होने की उम्मीद है.

 

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *