शैलेश कुमार वर्मा, कटक
सतिचउरा स्थित श्मशान घाट पर कटक मारवाड़ी समाज द्वारा वहां कार्यरत 22 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कोविद की इस महामारी में जब मृत रोगी के परिजन एवं संपर्क वाले लोग श्मशान में जाने से डरते हैं, ऐसे समय में सतिचउरा संस्थान के कर्मचारी उन सभी शव का दाह संस्कार करते हैं. अपने जीवन की परवाह न करते हुए भी यह कर्मचारी प्रतिदिन 50 से ज्यादा शव का दाह कर रहे हैं एवं लोगों को इस संकट की घड़ी में अस्थियां लाकर परिजनों को बाहर प्रदान कर रहे हैं. भगवान की ऐसी महिमा है कि पिछले 2 महीनों से एक भी कर्मचारी अभी तक कोरोना से ग्रसित नहीं हुआ है. ऐसे कर्मचारियों को कटक मारवाड़ी समाज ने खाने का सामान एवं मास्क, सेनिटाइजर एवं अन्य उपयोगी सामग्रियां प्रदान कर उन्हें उत्साहित किया है.
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सह सचिव शरत सांगानेरिया एवं सलाहकार रमन बागड़िया के नेतृत्व में आयोजन किया गया.