गोविंद राठी, बालेश्वर
भाजपा ने बालेश्वर सदर प्रखंड के तटीय निवासियों को चक्रवात यश के बाद राहत चावल की आपूर्ति में अनियमितता की शिकायत सामने आयी है. आज यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा ने प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा किया.
जिले के सदर ब्लाक में चक्रवात यश से गांव में काफी नुकसान हुआ है. विभिन्न अंचलों के लोगों के जलबंदी होने के कारण राज्य सरकार राहत के लिए उन्हें चावल मुहैया करवा रही है, लेकिन चावल की आपूर्ति में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. छानुआ पंचायत में इस तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं. तूफान प्रभावित क्षेत्रों में छह दिवसीय मुफ्त चावल वितरण के दौरान बड़ों के लिए 20 किलो 673 ग्राम चावल और नाबालिग के लिए 12 किलो 404 ग्राम चावल देने का ऑर्डर दिया गया, लेकिन आरोप है कि पंचायत कार्यकारी अधिकारी लोगों को 20 किलो चावल की जगह में 12 किलो चावल मुहैया करा रहे हैं. भाजपा सदर विधायक प्रत्याशी एवं राज्य युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मानस रंजन दत्त ने प्रशासनिक स्तर पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.