-
टीकाकरण शिविर में दो सौ से अधिक लोगों को टीका, रक्तदान शिविर का आयोजन
भुवनेश्वर. जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी समाज है. यह अपनी नियमित सेवाओं के अलावा विभिन्न विशेष परिस्थिति आपातकालीन सेवाएं भी मुहैया कराता है. इसी के तहत इस कोविद महामारी के समय में भी जैन तेरापंथ समाज एक अनुपम उदाहरण पेश कर रहा है. कोविद महामारी जब से शुरू हुई. समाज ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी. भुवनेश्वर में सभी क्षेत्रों में जहां भी जो आवश्यकताएं हैं, वहा राशन आदि पहुंचाने के साथ प्रशासनिक क्षेत्र में भी जब जो जरूरत हुई, सेवा मुहैया कर रहा है. इसी सेवा के क्रम में आज भुवनेश्वर जैन तेरापंथ समाज ने उदाहरण पेश करते हुए भुवनेश्वर के अपने भव्य तेरापंथ भवन को कोरोना संक्रमित लोगों के लिए कोविद केयर सेंटर के रूप में बीएमसी के साथ मिलकर शुरू करने का निर्णय लिया. बीएमसी ने इस पर अपनी सहमति दी है, जो दो चार दिन में शुरू हो जाएगा. आज के समय वैक्सीन महामारी के लिए सबसे बड़ा हथियार है.
इसमें बीएमसी को सहयोग करने के लिए भुवनेश्वर तेरापंथ समाज आगे आया और समाज के लोगों के लिए टीकाकरण का आयोजन किया, जिससे 200 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. जैन तेरापंथ सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, मनसुख लाल सेठिया एवं समाज के सभी वरिष्ठ महानुभाओं की उपस्थिति मनोज लालानी ने इस कार्यक्रम में पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी. इसी के साथ आज रक्त की समस्या को देखते हुए जैन तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर की ब्लड डोनेशन संयोजक रोशन पुगलिया एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर ने साथ मिलकर तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया. इसमें करीबन 30 लोगों ने रक्तदान किया. तेरापंथ युवक परिषद एवं मायुम का यह कार्यक्रम भी बीएमसी की निगरानी में किया गया है. ओडिशा सरकार ने जैन तेरापंथ के सेवा कार्य के लिए समाज के लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया है.