भुवनेश्वर- जाजपुर जिले के बडचणा प्रखंड के तिलपदा गांव के पास सड़क पर एक नवजात बच्ची सड़क पर पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसे देखा व अस्पताल लेकर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि बीती रात किसी ने बच्ची को सड़क पर छोड़कर चला गया होगा। स्थीनीय लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। डाक्टरों ने कहा कि बच्ची तीन–चार दिन की है। जिला शिशु संरक्षण यूनिट के सदस्यों को बच्ची को सौंप दिया गया है।
Check Also
दृष्टिबाधित छात्रों के भविष्य को आकार देने 100 से अधिक सम्मानित
आरओएचएफ स्क्राइब अवार्ड 2024 आयोजित भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार आरओएचएफ स्क्राइब अवार्ड 2024 आयोजित …