भुवनेश्वर-कोरापुट के जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद पंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोरापुट के स्पेशल स्क्वार्ड पुलिस ने श्री पंडा को कटक से गिरफ्तार किया है। मानसिक दबाव न झेल पाने के कारण एक शिक्षक के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 8 दिसंबर को कोरापुट में एक शिक्षक चित्तरंजन पंडा ने आत्महत्या कर लिया था। उन्होंने एक सुइसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने मानसिक दवाब के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी। इसमें उन्होंने कोरापुट के डीईओ समेत 8 लोगों को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को श्री पंडा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Check Also
ओडिशा सरकार मुफ्त चावल वितरण की अवधि बढ़ाएगी
उपभोक्ता कल्याण और खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने की घोषणा भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …