संबलपुर। रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित मां समलेश्वरी फाइड ओपन शतरंज प्रतियोगिता समाप्त हो गया। नीलसू पटनायक ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और चैंपियन का खिताब अपने नामक किया। पुरस्कार के तौरपर पर उसे 15 हजार रूपए का चेक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल अन्य 49 खिलाडिय़ों को भी नगद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह में डीआरएम प्रदीप कुमार मुख्य अतिथि के तौरपर शामिल हुए। पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन संबलपुर की अध्यक्षा श्रीमती ईशा मल्लिक एवं ऑल ओडिशा शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजन महांति समापन समारोह के अन्यतम अतिथि थे। प्रतियोगिता के संचालन में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह खेल अधिकारी डा. मिलिंद हिरवे, सुरेश चंद्र साहू, भावेश महांति, संतोष महापात्र एवं रंजन महांति ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
