भुवनेश्वर. लैपटाप वितरण करने की योजना का लाभ लेने में प्लस-2 के मेधावी छात्र-छात्राओं को आ रही समस्याओं के समाधान करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिदल ने राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव आलोक कर से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने वर्तमान में लैंपटाप देने के बजाय योग्य छात्र-छात्राओं को इसके लिए 30 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में भेजने की व्यवस्था की है. इसके फार्म भरने के समय छात्र छात्राओं से प्लस-2 के दौरान इस्तमाल किये जाने वाले मोबाइल नंबर व ई-मेल पता मांगा जा रहा है, लेकिन पुराना नंबर व पुराना ई-मेल पता इस्तेमाल न करने वाले छात्र-छात्राओं को इसे भरने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके अलावा पंजीकरण की प्रक्रिया में भी समस्याएं दिख रही हैं.
इसलिए परिषद के प्रतिनिधिदल ने मेधावी छात्र-छात्राओं की इन समस्याओं का समाधान करने के लिए मांग की है.
परिषद के प्रांत छात्रा प्रमुख संगीता पंडा, ओजस्विनी सुनानी, सोमेश चंद्र दे, चंडी प्रसाद सुआर, रजीत नायक, प्रदेश के सह सचिव गोपीनाथ टुडू इस प्रतिनिधि दल में शामिल थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

