संबलपुर। जनवरी में होने जा रहे लोक महोत्सव को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु आकर्षक बैनर एवं पोस्टर का निर्माण कराया गया। पीएचडी मैदान में हुए इस खास कार्यक्रम में उन बैनर एवं पोस्टरों का विमोचन किया गया ,डीएम शुभम सक्सेना एवं जिला ग्रामीण विकास परियोजना निदेशक सुकांत त्रिपाठी समेत लोक महोत्सव आयोजन कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …