-
कौन किसके साथ, विषय बना चर्चा का केंद्र
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, चुनाव प्रचार अभियान भी जोरों पर चल रहा है। इस दौरान एक सबसे बड़ा विषय चर्चा का केंद्र है कि कौन किसको समर्थन दे रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें समर्थन के राज को उलझाती जा रही हैं। कुछ सूत्रों ने हमें ऐसी तस्वीरें भेजी हैं, जिससे लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि रात में किसे समर्थन और दिन में किसे समर्थन कौन और किस रूप में कर रहा है। हालही में जैन समुदाय के समर्थन को लेकर भी विवाद उभर कर सामने आ चुका है। इसके बाद चार तस्वीरें हम भेजी गयीं हैं, जिसमें एक ही समर्थक दो-दो प्रत्याशियों के साथ दिख रहे हैं।
एक तस्वीर में किशोर आचार्य एवं राजेश शर्मा अपने साथियों के साथ दिख रहे हैं, जिसमें वह कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश शर्मा को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित कर रहे हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि यह सम्मान ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी होने के नाते सुरेश शर्मा को दिया जा रहा है।
एक अन्य तस्वीर में किशोर कुमार आचार्य एक अन्य प्रत्याशी किशन कुमार मोदी के साथ दिख रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों के बीच चर्चा है कि कौन किसको समर्थन दे रहा है।
इसी तरह एक अन्य तस्वीर में मनोज नांगलिया किशन कुमार मोदी के साथ दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नथमल चनानी उर्फ मामा जी के साथ भी दिख रहे हैं, जिसमें वह मामा जी को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूत्रों ने हमें यह तस्वीर उपलब्ध कराई है।