तन्मय सिंह, राजगांगपुर
राजगांगपुर नगरपालिका अंतर्गत सिंधीपाड़ा वार्ड नंबर 12 में आज पानी का एक टैंकर सिंधीपाड़ा के पास डिवाइडर को पार करते वक्त अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे गोमती पर पलट गया. बताया जाता है कि डिवाइडर को पानी का टैंकर पार नहीं कर सका और चक्के का एक्सेल टूट गया और वह पलट गया. हालांकि गोमती बंद थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना के समय वहां कोई भी नहीं था. हालांकि गोमती को काफी नुकसान पहुंचा है. अक्सर स्थानीय लोगों वहां सुबह के वक्त में धूप में खड़े रहते हैं, लेकिन इत्तेफाक था कि आज हादसे के वक्त सुबह नौ बजे वहां कोई भी नहीं था. इधर, मुआवजे को लेकर ट्रैक्टर मालिक और गोमती मालिक के बीच समझौते के बाद वहां गाड़ी को हटा दिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

