मोहना. सोमवार को गजपति-रायगढ़ा सीमा पर दुम्बलपदर इलाके के पास एक बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए. मृतक की पहचान भुवनेश्वर के मूल निवासी सुनील साहू के रूप में हुई. घायलों को मोहना के एक अस्पताल में भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब 20 यात्रियों वाली मां दखीनाकली नाम की बस कोरापुट के गुप्तेश्वर से भुवनेश्वर जा रही थी. ज्यादातर यात्री भुवनेश्वर के थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मोहना फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को मोहना अस्पताल में दाखिल कराया. इनमें से छह की हालत गंभीर बताई गई है. उन्हें बाद में ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. एक यात्री ने बताया कि हम एक पिकनिक के लिए गुप्तेश्वर आए थे और भुवनेश्वर लौट रहे थे. बस की गति तेज होने के कारण वह पलट गई.