संबलपुर। पश्चिम ओडिशा के किसी एक स्थान पर हाईकोर्ट की स्थायी खंडपीठ स्थापना की मांग पर नेल्सन मंडेला चौक पर पुन: धरना आरंभ किया गया है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह सचेतन नागरिक कमेटी के सदस्यों नेल्सन मंडेला चौक पर पहुंचे और कोर्ट एवं कचहरी का काम पूरी तरह बंद करा दिया। इसके बाद उन्होंने चौक पर धरना आरंभ किया। इस आंदोलन को शहर के अधिवक्ता एवं अन्य वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। आक्रोशित लोगों ने सरकारी कार्यालयों के समक्ष पिकेटिंग किया और वहां का कामकाज भी ठप करा दिया। इस आंदोलन के कारण शनिवार को किसी भी सरकारी कार्यालय में कामकाज नहीं हो पाया। जरूरी काम से वहां पहुंचनेवाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलित लोगों का कहना था कि पश्चिम ओडिशा में हाईकोर्ट स्थापना की मांगपर वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार मामले को तबज्जों नहीं दे रही है। मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि आनेवाले तीन दिनों तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा।
Check Also
भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति हिरासत में
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के यूनिट-4 के रामपुर बस्ती क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध …