गोविंद राठी, बालेश्वर
जिला सदर थाना अंतर्गत बानपरिया चौक के पास गोली मारकर लाखों रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. बदमाशों ने एक कंपनी के अकाउंटेंट पर गोली चलाकर करीब 3 लाख 20 हजार रुपये लूट लिया है. जानकारी के मुताबिक, जेसीबी कंपनी के शोरुम के एकाउंटेंट अशोक जेना और एक सिक्योरिटी गार्ड पैसे जमा करने के लिए पास के बैंक जा रहे थे. इसी समय दो बदमाश बाइक पर आए और उनसे पैसे का बैग छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने गोली चलाई. अकाउंटेंट अशोक जेना को पैर में गोली लगने के बाद बालेश्वर मेडिकल कॉलेज में उनको भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है. मालूम हो कि इन दिनों जिले नें लूट, डकैती, चोरी के वारदात काफी बढ गये हैं. इस कारण साधारण लोगों में खौफ का मौहल है.