-
महिला सब-इंस्पेक्टर रोजी महानंदा के प्रयास से मिला ब्रीफकेस
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में भी आरपीएफ जवानों ने एक प्रशंसनीय काम किया है. इन्होंने ट्रेन में छूटे सामान को यात्री को दिलाने में मदद की है. जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को अपराहन 1:00 बजे आरपीएफ पोस्ट को भुवनेश्वर से टेलीफोन संदेश के माध्यम से पता चला कि यात्री अर्जुन कुमार स्वाईं का ब्रीफकेस यशवंतपुर हावड़ा ट्रेन में छूट गया है. उन्होंने कोच एस-4 में सीट नंबर 58 और 61 पर अपना ब्रीफकेस को छोड़ दिया है. ड्यूटी शिफ्ट अधिकारी को सूचना मिलने पर महिला सब-इंस्पेक्टर रोजी महानंद ट्रेन में उपस्थित हुईं और थोड़ी खोज के बाद वह ब्रीफकेस को प्राप्त करने में सक्षम हो गईं. उसके बाद आरपीएफ पोस्ट भुवनेश्वर के माध्यम से यात्री को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर यात्री आरपीएफ पोस्ट कटक में उपस्थित होकर और उचित पावती के साथ बैग प्राप्त किया. उस बैग में रखे सामानों की कीमत लगभग 10000 रुपये थी. साथ में 2300 नकद भी पाया गया. यात्री अर्जुन कुमार स्वाईं अपना ब्रीफकेस को पाकर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने आरपीएफ कटक के सभी कर्मचारियों का आभार जताया. यात्री अर्जुन ने कटक के आरपीएफ आईआईसी प्रवीण कुमार की भी जमकर प्रशंसा की.