Home / Odisha / तूफान के मुकाबले के लिए ओड्राफ, एनडीईआरएफ व अग्निशमन विभाग की टीमें तैयार

तूफान के मुकाबले के लिए ओड्राफ, एनडीईआरएफ व अग्निशमन विभाग की टीमें तैयार

भुवनेश्वर-बंगाल की खाड़ी में बने तूफान बुलबुल के ओडिशा में लैंडफल करने की संभावना नहीं है लेकिन इसके कारण भारी बारिश व तेज हवा चलने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच राज्य प्रशासन पूरी तरह तैयार है । इसी क्रम में बारिश व हवा के कारण प्रभावित होने वाले जिलों में ओड्राफ, एनडीआरएफ व अग्निशमन विभाग के टीमों को तैनात किया गया है ।

तूफान के कारण सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका वाले छह जिले पुरी, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक, बालेश्वर व खुर्दा जिले  में ओड्राफ व एनडीआरएफ की टीमें भेजी जा चुकी हैं। अग्निशमन विभाग की टीमें भी तैयार हैं ।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में बीजद एक और झटका

नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *