संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के आनंद विहार क्लब द्वारा 15वें कोल कप दिवारात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एमसीएल के कल्याण विभाग की वित्त शाखा के सहयोग पर आनंद विहार ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में मैकडावेल संबलपुर एवं आनंद विहार बॉयज के बीच मुकाबला है। जिसमें मैकडावेल संबलपुर के खिलाडिय़ों ने बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता का चैंपियनशीप अपने नाम किया। पुस्कार वितरण समारोह में एमसीएल के महाप्रबंधक कल्याण आर एल खटिक बतौर अतिथि शामिल हुए और विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मैकडावेल संबलपुर के प्रशांत को मैन ऑफ द सिरिज का खिताबा प्रदान किया गया। श्री विजय, सत्यम सिंह ने प्रतियोगिता का संचालन किया। जबकि मोहम्मद जिलानी ने स्कोरर की भूमिका अदा किया। क्लब के सचिव मधुसुदन स्वांई, विश्वनाथ गौड़,देवराज दास, आर के बाबू, विजय कुमार दास, रामचंद्र पात्र, अनंत नायक एवं रमाकांत पंडा ने प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाया।
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …