Home / Odisha / CMS ELECTION- किशन कुमार मोदी का जनसंपर्क अभियान

CMS ELECTION- किशन कुमार मोदी का जनसंपर्क अभियान

  • दुकान-दुकान, घर-घर जाकर चलाया प्रचार अभियान

  • लोगों से किया मतदान करने का निवेदन

हेमंत कुमार तिवारी, कटक

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी किशन कुमार मोदी ने आज अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया। बताया जाता है कि इस दौरान तकरीबन 25 से 26 समर्थक उनके साथ थे। किशन कुमार मोदी ने अपने समर्थकों के साथ दुकान-दुकान और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और मतदान के लिए निवेदन किया।

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। किशन कुमार मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर भी प्रचार शुरू हो गया है और नारे लोगों को भेजे जा रहे हैं। इन स्लोगन को सूत्रों ने मुझे भी भेजा है। स्लोगन ठीक वैसे ही हैं जैसे हमें प्राप्त हुए हैं। इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है। आज चुनाव प्रचार के दौरान किशन कुमार मोदी के साथ रमन बगड़िया और कुछ अन्य प्रमुख लोग दिखे। किशन मोदी के समर्थन में चलाए जा रहे हैं स्लोगन इस प्रकार हैं :-

*”!! गोपीनाथ जी का आशीर्वाद !!”*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

अबकी बार *”ठाकुर जी”* का आशीर्वाद और पुकार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”सभी कटक मारवाडीयों”* को एक होने की दरकार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”अपनों का अपनों”* से प्यार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”ना किसी से बैर”* ना किसी से कोई तकरार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”ना छुरी-ना खंजर-तलवार”* का वार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”अपने-बेगाने के सन्मान में”* फूलों का हार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”कोई कुछ भी कहे”* इससे किसी को नहीं कोई सरोकार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास”* की मीनार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”सबके दिल से दिल मिले”* हो ना कोई बीच में दीवार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,🙏

अबकी बार *”ठाकुर जी”* का आशीर्वाद और मतदाताओं की पुकार है,

बस इस बार *”किशन मोदी”* की सरकार है,-
-बस *”किशन मोदी” की सरकार है….*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*”!! गोपीनाथ जी का आशीर्वाद !!”*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*ना फूलों का हार-ना किसी मंच पद की मुझे दरकार है,*🙏

बस इस बार *”सरकार”* आपकी है और *”सेवक”* *”किशन मोदी”* का परिवार है,🙏

*समाज सेवा और निष्काम सेवा भाव से मुझे प्यार है,*🙏

बस इस बार *”सरकार”* आपकी है और *”सेवक” “किशन मोदी”* का परिवार है,🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आपका अपना
*”किशन मोदी”*
अध्यक्ष पद उम्मीदवार
*”कटक मारवाड़ी समाज”*

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *