कोरापुट. एक अजीबोगरीब घटना में एक विचाराधीन कैदी ने यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद अपने एक कान को रेजर ब्लेड से काट डाला. कैदी को गंभीर हालत में यहां के शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में जयपुर निवासी विकास पात्र नामक एक युवक को गांजा तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और उसे यहां सर्किल जेल में रखा गया था. कोविद महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान यहां अतिरिक्त जिला न्यायाधीश न्यायालय ने पात्र की जमानत याचिका खारिज कर दी. कथित तौर पर अपनी जमानत याचिका की अस्वीकृति पर निराश होकर पात्र ने अपने एक कान को रेजर ब्लेड से काट दिया. जेल प्रशासन ने उसे शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …