भुवनेश्वर. राज्य में मंदिर व धार्मिक संस्थानों को को खोलने के लिए आज विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने जोरदार तरीके से मांग की। मंदिर बंद होने के कारण पूजा करने वाले पुजारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। ऐसे में इन्हें तत्काल खोला जाए।
कांग्रेस के विधायक तारा प्रसाद बाहिनीपति ने कहा कि राज्य में शराब की दुकानें बार आदि खोली जा चुकी हैं. इन स्थानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन दुर्भाग्य का विषय पुरी मंदिर से लेकर गांव-गांव के मंदिरों को अन्य धार्मिक संस्थाओं को अभी खोला नहीं गया है। राज्य सरकार पुरी मंदिर के पुजारियों को कुछ राशि दे रही है, लेकिन गांव में मंदिर के पुजारी हैं जो मंदिर में प्राप्त होने वाले दक्षिणा से अपना आजीविका चलाते हैं उनके लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है। इसलिए मंदि जो मंदिर के से राशि से चलाते हैं उनकी हालत दयनीय हो चुकी है, मजबूर हैं, ऐसी स्थिति में धार्मिक संस्थानों को खोला जाए।
भाजपा विधायक दल के सचेतक मोहन माझी ने भी इसी मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सबसे अधिक से अधिक प्रभावित होने के बाद भी वहां पर मंदिरों और धार्मिक संस्थानों को खोल दिया गया है। इसलिए राज्य सरकार को भी चाहिए कि आपकी नियम के साथ धार्मिक संस्थानों को खोल दिया जाए।