भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को लोकसेवा भवन से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये बालेश्वर स्टेशन से हरिद्वार- ऋषिकेश के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया। राज्य के पर्य़टन विभाग की ओर से आईआरसीटीसी के सहयोग से 2016 से इस योजना को चलाया जा रहा है। इसमें अभी तक 12 तीर्थयात्री दलों ने देश के विभिन्न तीर्थस्थानों को जाकर दर्शन किया है। शुक्रवार को बालेश्वर रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरु हुई तथा इसमें बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज, जाजपुर, केन्दुझर जिले के कुल 970 तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना हुई।
तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए कुल 30 एस्कार्ट आफिसर भी उनके साथ गये हैं। बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही व बालेश्वर जिले के विधायक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कांफ्रेनन्सिंग के जरिये तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2016 से शुरु की थी। इसमें अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों का लाभ मिल चुका है। 2019-20 में तीन तीर्थयात्री दलों को विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा। इनमें ब्रह्मपुर से रामेश्वर- मदुरै (जनवरी 2020), संबलपुर से आगरा- मथुरा- वृंदाबन (फरवरी-2020), भुवनेश्वर से इलाहाबाद- काशी (फरवरी 2020) शामिल हैं।लोकसेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।