भुवनेश्वर। बीजद के राज्यसभा सदस्य प्रसन्न आचार्य ने केन्द्र सरकार से बरगड़ के धनुय़ात्रा को राष्ट्रीय उत्सव का मान्यता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरगड़ में हर साल धनुयात्रा का आयोजन होता है। 11 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देवकी व वसुदेव के विवाह से लेकर कंस की मृत्यु तक का मंचन खुले आकाश के नीचे होता है। इन 11 दिनों में बरगड़ एक तरह से मथुरा बन जाती है। जीरा नदी यमुना नदी बन जाती है तथा जीरा नदी के तट पर स्थित आंबपली गांव गोपपुर बन जाता है। इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं। उन्हेंने कहा कि यह कार्यक्रम 1948 से शुरु हुआ था। अत्याचारी अंग्रेजों को देश के बाहर भेजे जाने को कृष्ण की विजय मान कर यह शुरु हुआ था। उसके बाद से हर साल लगातार यह आयोजन होता रहा है। इसमें हर साल प्रशिक्षित कलाकार अभिनय करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सांस्कृतिक महत्ता को देखते हुए इसे राष्ट्रीय उत्सव की मान्यता देने के साथ साथ आवश्यकीय आर्थिक सहायता दिया जाना चाहिए।
Check Also
प्रेशर कुकर ब्लास्ट में घायल छात्र को बचाने को पूर्व सांसद ने फांदी दीवार
आठ दिनों से कमरे में बंद छात्र को बाहर निकाला हेडमास्टर …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
