कटक । कटक के मधुपाटना पुलिस थाना क्षेत्र के बेलेश्वर गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई है। मृतक श्रीनाथ सामल व उनकी पत्नी विद्लता सामल हैं। श्रीनाथ सामल एफसीआई के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। पुलिस ने उनके घर से खून से सना शव बरामद किया है। हत्यारों ने उनका गला रेतकर हत्या की है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। प्राथमिक अनुसंधान में चोरी के इरादे से हत्या किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी पांच बेटियां व एक बेटा है, लेकिन सभी ओडिशा के बाहर रहते हैं। उनका एक भतीजा उनके साथ रहता था। उनके घर पर एक किरायेदार भी रहता था, लेकिन वह दस दिन पहले छोड़ चुका है। वारदात के समय उनका भतीजा घर पर नहीं था। उनकी एक बेटी के साथ उन्होंने गुरुवार शाम को बातचीत हुई थी, लेकिन रात के 9 बजे जब बेटी ने फिर से फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उनकी बेटी ने पड़ोस के लोगों को फोन कर इस बारे में बताया। इसके बाद पड़ोस के लोग जब उनके घर पर गये तब गेट खुला था और दोनों का शव वहां गिरा था। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …