-
रेलवे सुरक्षा बल, कटक की सबसे बड़ा उपलब्धि
सुधाकर शाही, कटक
कटक रेलवे स्टेशन दलालों के चंगुल से मुक्त हो गया है। आसानी से यहां आप रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे सुरक्षा बल कटक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पहले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब लोग आसानी से रिजर्वेशन करा सकते हैं। बहुत दिनों से रेलवे आरक्षण काउंटर पर दलालों की जमावड़ा था, जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जो रेलवे विभाग के लिए बड़ी चुनौती जैसी थी। इसे साकार किया 8 महीने पूर्व कटक आए थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल प्रवीण कुमार ने।
आज एक साक्षात्कार में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरक्षण से जुड़े लोगों की परेशानियों के मद्देनजर हमारी टीम ने होने वाले धांधलियों को और परेशानियों का हल निकाल लिया। अब कोई भी आम जनता अपना आरक्षण टिकट बिना किसी असुविधा के ले सकती है। थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि हमारे 8 महीने के कार्यकाल में दलालों की संख्या न के बराबर हो गई, वही रेलवे एक्ट के तहत 4000 लोगों को जुर्माना देना पड़ा। उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर के अंदर और बाहर सभी अनाधिकृत दुकानों एवं हाकरों को बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि सामान की चोरी जैसे घटनाएं भी बहुत कम हो गई हैं।
राज्य में पहली बार कटक में 2 सेगवे नाम से गाड़ी आई है, जिससे रेलवे सुरक्षा बल अपनी पेट्रोलिंग का काम आसानी से कर सकता है। यह एक अत्याधुनिक उपकरण है। थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की असुरक्षा की स्थिति में 182 नंबर डायल करें। हमारी पुलिस तत्काल प्रभाव से हल करेगी। उन्होंने लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 17 सीसीटीवी कैमरे और लगाए, अब कुल सीसीटीवी की संख्या 49 हो गयी। उन्होंने कहा कि समान जांच करने का स्कैनर भी इसी तरह लगाया गया है, जिससे कि रेलवे और यात्रियों को किसी प्रकार का संकट ना आए। अंत में उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसे मैं सच्ची निष्ठा से निर्वहन करुंगा।