भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य सरकार की जगह मिशन को वर्ल्ड हैविटेट अवार्ड मिलने का दावा कर विभिन्न अखबारों में विज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन यह झूठ है। राज्य सरकार की जगह मिशन को किसी भी प्रकार का पुरस्कार नहीं मिला है। आवश्यकता इस बात की है कि राज्य सरकार लोगों को भ्रमित करने के बजाय झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जमीन उपलब्ध कराये। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव डा लेखाश्री सामंत ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। डा लेखाश्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार की जगह मिशन को अतरराष्ट्रीय़ सम्मान मिलने की बात कह कर ट्विट किया था। इसको लेकर अखबारों में विज्ञान देकर राज्य सरकार वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। लेकिन इस आवार्ड को प्रदान करने वाली संस्था वर्ल्ड हैबिटेट की आधिकारिक वेबसाट के अनुसार कर्नाटक की एक संस्था व स्पेन की एक संस्था को यह पुरस्कार दिये जाने का उल्लेख है। वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा सरकार की जगह मिशन पुरस्कार के लिए फाइनल राउंड में गई थी, लेकिन उसे पुरस्कार नहीं मिला है। इसके बावजूद राज्य सरकार अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मिशन की शुरुआत करते समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि इसके तहत 10 लाख लोगों को घर बनाने के लिए जमीन प्रदान की जाएगी, लेकिन इस वेबसाइट को राज्य सरकार ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार इस मिशन में 18 लाख लोगों को जगह दी गई है। यह सरासर झूठ है। राज्य सरकार ने गलत आंकड़ा इस संस्था को दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जमीन सर्टिफिकेट 51041 परिवारों को देने का दावा कर रही है, वह सरासर झूठ है। उन्हें स्थाय़ी पट्टे मिले नहीं है। उन्हें जो कागज दिये गये हैं, उनमें उन्हें आवास प्रमाण पत्र भी नहीं मिल सकता है। ऐसे में राज्य सरकार वाहवाही लूटने का प्रयास करने के बजाय लोगों को जमीन देने का कार्य करे। लोगों को भ्रमित करने से बाज आये । इस पत्रकार सम्मेलन में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रंजीत दास व प्रवक्ता उर्मिला महापात्र उपस्थित थे।
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …