-
14 दिसंबर को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किए जाएंगे दोनों सम्मानित
-
उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच बरगढ़ शाखा की ओर से 13 और 14 दिसंबर को प्रांतीय कार्यकारिणी एवं प्रांतीय सभा का होगा आयोजन
-
विभिन्न मुद्दों पर 2 दिन होगी मंथन
भुवनेश्वर- युवा उद्योगपति और समाजसेवी हेमंत अग्रवाल तथा कैलाश प्रसाद सांगानेरिया को युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान इन दोनों को 14 दिसंबर को बरगढ़ में प्रदान किया जाएगा। उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच बरगढ़ शाखा की ओर से 13 और 14 दिसंबर को प्रांतीय कार्यकारिणी एवं प्रांतीय सभा का आयोजन किया जाएगा। उत्कल प्रांत की सभी शाखाओं से शाखाओं के प्रतिनिधि, प्रांत की कार्यकारिणी के सदस्य की मौजूदगी में 13 दिसंबर से सामाजिक मंच के द्वारा उठाए गए कदमों एवं समाज की राष्ट्र में अहम भूमिका का निर्वाहन को लेेकर दो दिन मंथन किया जायेगा। इस दौरान उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी विगत 31 साल के (1988 से 2019 ) सफर में अपने प्रांत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जिन्होंने प्रांत में और राष्ट्र में अपनी अहम भूमिका मंच को गति देने के लिए निभाई है, उन्हें मंच रत्न के सम्मान से सम्मानित करेगी। मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के संस्थापक महामंत्री, प्रांतीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शाखा अध्यक्ष, राष्ट्रीय चुनाव समिति, विभिन्न प्रांतों के चुनाव में पर्यवेक्षक एवं मंच हित में परस्पर युवा साथियों के साथ प्यार भरे रिश्ते का निर्माण करने वाले कैलाश प्रसाद सांगानेरिया को भी युवारत्न सम्मान से नवाजा जाएगा।
कैलाश ने अपने 13 साल की उम्र से नगर में सामाजिक और धार्मिक विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। विगत 58 वर्षों से आप समाज में जाने-माने कार्यकर्ता के रूप में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। इसी कड़ी में कटक शाखा के युवा जुझारू, कर्मठ, मंच को, प्रांत को, राष्ट्रीय इकाई को, गति प्रदान करने में तन-मन-धन से सदैव जड़ित रहने वाले एक और शख्सियत प्रांतीय इकाई में युवा हेमंत अग्रवाल को भी युवा रत्न के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। हेमंत अग्रवाल गत 25 सालों से मंच के साथ जुड़कर कटक शाखा को नेतृत्व प्रदान करते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई। वह सदैव तन-मन-धन से समाज हित, समाज सेवा, विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों के माध्यम से अपनी एक पहचान स्थापित की है।