भुवनेश्वर. स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर में कोरोना के 182 नए मामले पाये गये हैं. राजधानी क्षेत्र में कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 28,481 हो गयी है. इनमें से 44 मामले संगरोध से हैं और 138 स्थानीय संपर्क मामले हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार अब तक 25,895 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि आज भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2415 है. कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 150 है. यह दूसरी बार देखने को मिला है कि 200 से कम कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या पायी गयी है. इससे पहले शुक्रवार को शहर में 189 नए कोविद-19 के मामले सामने आए थे.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …