भुनेश्वर। आगामी शैक्षणिक सत्र से राज्य के समस्त विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश करने के लिए कामन परीक्षा आयोजित होगी। उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू की अध्यक्षता में कुलपतियों के चौथे सम्मेलन में यह निर्णय किया गया। बैठक के बाद श्री साहू ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के छात्रों को अब विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अलग-अलग एंट्रैन्स परीक्षाओं में बैठने की आवश्यकता नहीं है। सभी विश्वविद्यालयों के लिए कामन परीक्षा आयोजित होगी। एक ही दिन पूरे प्रदेश में इस परीक्षा का आयोजन होगा।
Check Also
ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात
देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
