-
कुल कोरोना मामलों की संख्या 246839 हुई
भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 2697 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 246839 हो गई है. अभी तक राज्य में 216984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 28811 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 2697 नये मामलों में से 1576 संगरोध से हैं, जबकि 1121 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक से 482 नये मामले सामने आये हैं.
अनुगूल जिले में 107, बालेश्वर जिले में 115, बरगढ़ जिले में 86, भद्रक जिले में 66, बलांगीर जिले में 62, बौध जिले में 31 तथा कटक जिले में 234 नये मामले सामने आये हैं.
इसी तरह देवगढ़ जिले में 15 , ढेंकानाल जिले में 45 , गजपति जिले में 8, गंजाम जिले में 45, जगतसिंहपुर जिले में 65, जाजपुर जिले में 118 ,झारसुगुड़ा जिले में 77, कलाहांडी जिले में 45, कंधमाल जिले में 34 , केन्द्रापड़ा जिले में 69 , केन्दुझर जिले में 75 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
कोरापुट जिले में 45 , मालकानगिरि जिले में 40, मयूरभंज जिले में 134 , नवरंगपुर जिले में 51, नय़ागढ़ जिले में 38, कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले में 153, पुरी जिले में 64, रायगड़ा जिले में 3, संबलपुर जिले में 107, सोनपुर से 69 तथा सुंदरगढ़ जिले में 120 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह स्टेट पूल में 94 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
